बजट सर्वव्यापी




बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी :- गोपाल भार्गव
नेता प्रतिपक्ष ने कहा टैक्स में राहत मध्यम वर्ग के लिए सरकार का क्रांतिकारी कदम

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते कहा कि बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी है। यह एक दूरदर्शी बजट है, इस बजट का लक्ष्य गांव, गरीब और किसान की जिंदगी बदलना है। यह बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मजबूती देगा, आम व्यक्ति को सम्मान देगा। उन्होंने कहा कि 5 लाख तक की सलाना आय वालों को टैक्स में छूट देना और टैक्स दरों में कटौती सरकार का मध्यवर्ग के लिए क्रांतिकारी कदम है।

मोदी सरकार के गरीब कल्याण की बजट में झलक
नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने थे तब ही उन्होंने गरीब कल्याण के संकल्प को व्यक्त किया था। पहले कार्यकाल में गरीब केंद्रित योजना का गरीबों को लाभ मिला। इस बजट में दलित पिछड़ो के लिए 85 हजार करोड़, आदिवासियों के विकास के लिए 53 हजार 700 करोड़ का आबंटन और 2024 तक सभी जिलों में जन औषधि केंद्र का विस्तार करने का लक्ष्य रखने के साथ जन जीवन मिशन के लिए 3.60 लाख करोड़ का प्रावधान मोदी सरकार की गरीब कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़ के प्रस्ताव से महात्मा गांधी जी के स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को मजबूती मिलेगी।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए दिल खोल कर खर्च किया है। जम्मू कश्मीर के लिए 30,757 करोड़ रुपए और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ के प्रावधान से घाटी का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

16 सूत्रीय एक्शन प्लान से बनेगी किसानों की आय दोगुनी
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना मोदी सरकार का लक्ष्य है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए 16 सूत्रीय एक्शन प्लान कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बजट में 2.83 लाख करोड़ रुपए कृषि से जुड़ी गतिविधियों, सिंचाई और ग्रामीण विकास पर खर्च के लिए रखना यह दर्शाता है कि यह बजट किसानों को समर्पित बजट है। कुल बजट में कृषि और सिंचाई के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये की राशि शामिल है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 15 लाख करोड़ कृषि लोन का लक्ष्य रखकर किसानों की चिंता की है। यह बजट किसान को केंद्रित ओर समर्पित बजट है।

टैक्स की कमी से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी
नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने कहा कि सितंबर माह में कॉरपोरेट टैक्स को घटाया था। इस आम बजट में सरकार ने कर दरों में कटौती कर आम नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में काफी राहत दी है। व्यक्ति  5 लाख तक की सलाना आय वालों को किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। 5 लाख से 7.56 लाख की आय वालों को 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा। 7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10 लाख से 12.5 लाख की आय के लिए 25 प्रतिशत और 15 लाख से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। बजट में टैक्स स्लैब में कटौती कर बड़े वर्ग को राहत देने का काम किया है।

युवा, महिला, बुजुर्ग के साथ सर्वहारा बजट
श्री भार्गव ने कहा कि आम बजट सर्वहारा बजट है। युवा, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों, किसान हर वर्ग का इस बजट में  खासा ध्यान रखा गया है। इसमे इंफ्रास्ट्रक्चर और मेन्यूफेक्चरिंग पर विशेष जोर दिया गया है। इससे देश की विकास योजनाओं को गति मिलेगी। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माण के लिये नई योजना के प्रस्ताव और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ के प्रावधान से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बजट में बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़ का प्रावधान के साथ महिलाओ के स्वास्थ्य और कुपोषण को खत्म करने के लिए 10 करोड़ परिवारों के पोषण आहार और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 28,600 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यह महिला सशक्तिकरण ओर मातृशक्ति के सम्मान को समर्पित बजट है।

(कार्यालय नेता प्रतिपक्ष)