भोपाल। प्रदेश में बीते महीनों में मासूम बच्चियों से दरिंदगी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हर दिन कहीं न कहीं, कोई न कोई मासूम दरिंदगी की शिकार हो रही है। इस वहशीपन को न तो बर्दाश्त किया जा सकता है और न ही इसके लिए माफी दी जा सकती है। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बयानबाजी छोड़कर ऐसे ठोस कदम उठाना चाहिए, जिनसे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने प्रदेश के महू में मासूम बच्ची से दरिंदगी और जबलपुर में एक किशोरी की बर्बरतापूर्ण हत्या की घटनाओं की निंदा करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने महू में दरिंदगी की शिकार मासूम बच्ची और जबलपुर में एक युवक द्वारा निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतारी गई किशोरी की आत्मिक शांति की कामना करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में आ रही विकृतियों को प्रकट करती हैं, लेकिन सिर्फ यह कहकर इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी समाज के साथ-साथ सरकार की भी है।
उन्होंने कहा कि बीते महीनों में जिस तरह से ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, उससे साफ है कि सरकार के स्तर पर इन्हें रोकने के लिए जो काम किया जाना था, वह नहीं किया जा रहा है। सरकार में बैठे लोगों का जोर अपनी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत करने पर है, ठोस कार्रवाई और उपाय करने पर नहीं। उन्होंने कहा कि यह सरकार अगर प्रदेश में मासूमों के साथ हो रही दरिंदगी पर रोक नहीं लगाती है, तो भारतीय जनता पार्टी जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरने में संकोच नहीं करेगी।